हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य के मण्डी शहर में शिव-धाम विकसित करने पर विचार कर रही है ताकि पर्यटकों के लिए छोटी काशी मण्डी को और आकर्षित बनाया जा सके। इस सम्बन्ध में राज्य के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर के सामने एक प्रस्तुति दी गई है।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि शिव-धाम का विकास करते समय यह सुनिश्चित किया जाएगा कि क्षेत्र की परिस्थितियों और पर्यावरण को कम से कम नुकसान हो। उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए बाह्य वित्त-पोषण उपलब्ध करवाने के भी प्रयास किए जाएंगे।