सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सभी को गुमराह कर रही है – गुरनाम सिंह चढूनी

नए कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ दिल्ली की सीमाओं पर किसान आज भी बैठे हैं भूख हड़ताल पर

भारतीय किसान यूनियन की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा है कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सभी को गुमराह कर रही है। गुरनाम ने कहा कि तरफ़ तो भारतीय जनता पार्टी यह प्रचार कर रही है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी रहेगा और दूसरी तरफ़ देश के गृह मन्त्री अमित शाह ने आठ दिसम्बर को किसानों के साथ मीटिंग में कहा था कि सरकार सभी 23 फ़सलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर नहीं ख़रीद सकती क्योंकि इस पर 17 लाख करोड़ रुपये ख़र्च होंगे।
उधर, नए कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ दिल्ली की सीमाओं पर किसान आज भी भूख हड़ताल पर बैठे हैं। किसानों के आन्दोलन का आज 19वां दिन है।

Comments (0)
Add Comment