हिमाचल प्रदेश में 14 अप्रैल तक बन्द रहेंगे सरकारी व निजी कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान

हिमाचल प्रदेश में सरकारी व निजी कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान 14 अप्रैल तक बन्द रहेंगे। यह निर्णय कोविड-19 के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा करने के लिए आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया है। इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, आँगनवाड़ी-केन्द्रों, क्रैच और टैक्सियों समेत अनुबन्धित गाड़ियों का 14 अप्रैल, 2020 तक बन्द रहना जारी रहेगा। इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि निजी वाहनों को सिर्फ़ तभी अनुमति दी जाएगी जब अस्पताल जाना ज़रूरी हो या ज़रूरी सेवाओं के रखरखाव के लिए ज़रूरत हो।

Comments (0)
Add Comment