गूगल भारत में 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुन्दर पिचाई ने यह घोषणा करते हुए कहा है कि यह निवेश ‘गूगल फ़ॉर इण्डिया डिजिटाइज़ेशन फ़ण्ड’ के माध्यम से किया जाएगा। इस निवेश का उद्देश्य देश में डिजिटलीकरण की प्रक्रिया को तेज़ करने में सहायता करना है।
पिचाई ने देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी से एक ऑनलाइन बैठक भी की। पिचाई और मोदी ने डाटा-सुरक्षा सहित कई विषयों पर बातचीत की।