लोकसभा चुनावों में काँग्रेस की हार के बाद भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के अध्यक्ष राहुल गाँधी ने काँग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफ़े की पेशकश की है। राहुल ने काँग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कहा कि उन्हें अपनी लड़ाई को जारी रखना होगा। उन्होंने कहा कि वो काँग्रेस के अनुशासित सिपाही हैं और रहेंगे। राहुल ने कहा कि वो बिना डरे लड़ते रहेंगे, लेकिन वो अब पार्टी का अध्यक्ष बनकर नहीं रहना चाहते।