जनरल बिपिन रावत को बनाया गया भारत का पहला चीफ़ ऑफ़ डिफ़ैन्स स्टाफ़

जनरल बिपिन रावत को भारत का पहला चीफ़ ऑफ़ डिफ़ैन्स स्टाफ़ (सीडीऐस) बनाया गया है। जनरल रावत प्रधानमन्त्री की न्यूक्लियर कमाण्ड अथॉरिटी के सैन्य सलाहकार और एक सचिव के रूप में सैन्य-मामलों के विभागाध्यक्ष भी होंगे। इस विभाग के अन्तर्गत तीनों सेनाओं के मुख्यालय, प्रादेशिक सेना और राजस्व प्रबन्धन एकीकृत रूप में काम करेंगे।
सीडीऐस के रूप में रावत का दर्जा फ़ोर स्टार जनरल का होगा और वो सभी समकक्षों में प्रथम होंगे।

Comments (0)
Add Comment