नफ़रत करने वालों को मौक़ा दिया कि मेरी टी-शर्ट का रंग लाल कर दो, बोले राहुल गाँधी

राहुल गाँधी ने कहा कि उनके परिवार ने, गाँधी जी ने उन्हें सिखाया है कि अगर जीना है तो डरे बिना जीना है, नहीं तो जीना नहीं है, 145 दिन के बाद सोमवार को श्रीनगर में पूरी हुई सात सितम्बर, 2022 को कन्याकुमारी से शुरु हुई भारत जोड़ो यात्रा

भारत जोड़ो यात्रा के आख़िरी दिन राहुल गाँधी ने कहा है कि उन्होंने सोचा था कि जो उनसे नफ़रत करते हैं उन्हें एक मौक़ा दूँ कि उनकी सफ़ेद टी-शर्ट का रंग बदल दें, लाल कर दें। राहुल ने कहा कि उनके परिवार ने, गाँधी जी ने उन्हें सिखाया है कि अगर जीना है तो डरे बिना जीना है, नहीं तो जीना नहीं है। सात सितम्बर, 2022 को कन्याकुमारी से शुरु हुई भारत जोड़ो यात्रा 145 दिन के बाद सोमवार को श्रीनगर में पूरी हुई।
राहुल गाँधी ने कहा कि जब वो जम्मू से कश्मीर जा रहे थे तब उनकी सुरक्षा की बात हो रही थी। राहुल ने कहा कि उनसे कहा गया कि पैदल चलने पर उन पर ग्रैनेड फेंका जाएगा। उन्होंने कहा कि चार दिन चलूँगा कि बदल दो इस टी-शर्ट का रंग, लाल कर दो, देखी जाएगी। राहुल गाँधी ने कहा कि जो उन्होंने सोचा था, वही हुआ। राहुल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने उन्हें हैण्ड ग्रैनेड नहीं दिया, अपने दिल खोलकर प्यार दिया, लोग उनके गले लगे। उन्होंने कहा कि उन्हें ख़ुशी हुई कि उन सबने उन्हें अपना माना। राहुल गाँधी ने कहा कि प्यार से बच्चों, बुजुर्गों ने आँसुओं से उनका स्वागत किया।

Comments (0)
Add Comment