जी7 के दुनिया के सात सबसे अमीर लोकतान्त्रिक देश एक बड़े इन्फ़्रा प्लान के ज़रिये चीन के बैल्ट ऐण्ड रोड इनिशेटिव का जवाब ढूँढने की योजना बना रहे हैं। जी7 देशों के नेता दक्षिण-पश्चिम इंग्लैण्ड में बीजिंग के साथ रणनीतिक प्रतिस्पर्धा पर चर्चा कर रहे हैं।
अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और G7 के अन्य नेता बिल्ड बैक बैटर वर्ल्ड (बी3डब्ल्यू) पहल के ज़रिये चीन के BRI प्रोजैक्ट का जवाब ढूँढना चाहते हैं। इस पारदर्शी इन्फ़्रास्ट्रक्चर प्रोजैक्ट पर लगभग 40 ट्रिलियन डॉलर का ख़र्च आ सकता है। इस वैश्विक इन्फ़्रास्ट्रक्चर से न सिर्फ़ विकासशील देशों की मदद हो सकती है बल्कि इससे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के ड्रीम प्रोजैक्ट को भी करारा जवाब मिल सकता है।