हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के चलते लगाई गई पाबन्दियों में और छूट दे दी गई है। यह फ़ैसला हिमाचल प्रदेश मन्त्रिमण्डल की बैठक में लिया गया। मन्त्रिमण्डल की बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की गई।
मन्त्रिमण्डल ने सभी सामाजिक, अकादमिक, राजनीतिक, साँस्कृतिक और मनोरंजन के समारोहों सहित विवाह और अन्य समारोहों में लोगों की उपस्थिति की संख्या में वृद्धि करने का फ़ैसला लिया। इस फ़ैसले के अनुसार अब इनडोर समारोहों में कुल क्षमता के 50 प्रतिशत और अधिकतम 200 लोगों जबकि खुले स्थान पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में मैदान की कुल क्षमता के 50 प्रतिशत लोगों की उपस्थिति की अनुमति दी जाएगी। मन्त्रिमण्डल द्वारा यह भी फ़ैसला लिया गया कि प्रमुख पर्यटन-स्थलों पर उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक कोविड उपयुक्त व्यवहार सुनिश्चित करेंगे।