खाते फ़्रीज़ करना प्रधानमन्त्री और गृह मन्त्री की आपराधिक कार्रवाई है, बोले राहुल

राहुल गाँधी आज कर रहे थे दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित

राहुल गाँधी ने वीरवार को कहा है काँग्रेस के बैंक खाते फ़्रीज़ करना प्रधानमन्त्री और गृह मन्त्री की आपराधिक कार्रवाई है। राहुल आज दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि हमारे सभी बैंक खाते फ़्रीज़ कर दिए गए हैं। राहुल ने कहा कि ऐसा चुनाव प्रचार से दो महीने पहले किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह काँग्रेस पार्टी के ख़िलाफ़ प्रधानमन्त्री और गृह मन्त्री द्वारा की गई आपराधिक कार्रवाई है। राहुल गाँधी ने कहा कि चुनावों से पहले हमें पंगु बनाने के लिए यह साज़िश रची जा रही है।
राहुल गाँधी ने कहा कि देश में ऐसी संस्थाएं हैं, जिनसे लोकतान्त्रिक ढाँचे की रक्षा करने की अपेक्षा की जाती है। राहुल ने कहा कि कोई अदालत कुछ नहीं कह रही है, चुनाव आयोग चुप है, कोई संस्था कुछ नहीं कह रही है और मीडिया कुछ नहीं कह रहा है। उन्होंने कहा कि आज भारत में कोई लोकतन्त्र नहीं है। राहुल गाँधी ने कहा कि भारत के लोगों से उनका संविधान और लोकतान्त्रिक ढाँचा छीना जा रहा है।

Comments (0)
Add Comment