दिल्ली के मुख्यमन्त्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली की सार्वजनिक बसों में महिलाओं की तरह बुजुर्गों और छात्रों को भी मुफ़्त यात्रा की सुविधा दी जा सकती है। केजरीवाल ने कहा कि सारे काम एक साथ पूरे नहीं किए जा सकते, लेकिन वो यह काम ज़रूर करेंगे। उन्होंने नागरिकों को इस प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाने की योजनाओं पर विपक्षी दलों द्वारा सवाल किए जाने की निन्दा करते हुए कहा कि इन दलों को यह समझने की ज़रूरत है कि कुछ चीज़ें राजनीति से परे होती हैं।
ग़ौरतलब है कि दिल्ली में महिलाओं के लिए सार्वजनिक बसों में मुफ़्त यात्रा की सुविधा आज से आरम्भ हो गई है।