छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में केजी से पीजी तक मुफ़्त शिक्षा दी जाएगी

राहुल गाँधी ने आज कही यह बात छत्तीसगढ़ के काँकेर में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए
राहुल गाँधी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ में कहा है कि छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में केजी से लेकर पीजी तक मुफ़्त शिक्षा दी जाएगी। राहुल ने आज यह बात छत्तीसगढ़ के काँकेर में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही।
राहुल गाँधी ने कहा कि सरकार चलाने के दो तरीक़े होते हैं। राहुल ने कहा कि एक तरीक़ा सबसे अमीर लोगों को फ़ायदा पहुँचाओ, दूसरा तरीक़ा ग़रीब लोगों की मदद करो। उन्होंने कहा कि काँग्रेस सरकार किसानों, मज़दूरों, ग़रीबों और बेरोज़गारों की मदद करती है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार सिर्फ़ बड़े उद्योगपतियों की मदद करती है।
Comments (0)
Add Comment