जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शुक्रवार को सुरक्षा-बलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया है। ये आतंकवादी पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। आतंकवादियों के ख़िलाफ़ आज यह कार्रवाई भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर की।
भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक सर्च ऑपरेशन के दौरान पता चला कि चार आतंकवादी पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर से कुपवाड़ा ज़िले में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान के बाद इन चारों आतंकवादियों को मार गिराया।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक मारे गए आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है।