पंजाब के बठिण्डा की सैनिक छावनी में हुई आज सुबह गोलियां चलने से चार सैनिकों की मौत

80 मीडियम रैजिमैण्ट के थे गोलियां चलने से जान गंवाने वाले चारों सैनिक

पंजाब के बठिण्डा स्थित सैनिक छावनी में बुधवार सुबह गोलियां चलने से चार सैनिकों की मौत हो गई है। गोलियां चलने से जान गंवाने वाले चारों सैनिक 80 मीडियम रैजिमैण्ट के थे।
सेना ने कहा कि सैनिक छावनी में फ़ायरिंग सुबह 4:35 बजे हुई। सेना ने कहा कि इस मामले की जाँच पुलिस और सेना की टीमें मिलकर करेंगी।
बठिण्डा सैनिक छावनी एशिया की सबसे बड़ी सैनिक छावनी है। इस छावनी की सीमा की लम्बाई करीब 45 किलोमीटर है।

Comments (0)
Add Comment