हिमाचल प्रदेश के ज़िला लाहौल-स्पिति के लिए चार ई-सेवाओं ई-आफ़िस, ई-हैलि सर्विस, ई-आगमन और ई-लाहौल को आरम्भ किया गया है। इन सेवाओं के उद्घाटन के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा कि ये सभी सेवाएं एक बटन के माध्यम से ज़िला लाहौल-स्पीति के लोगों को नागरिक मित्र सुविधाएं प्रदान करेंगी। जय राम ने कहा कि ये सुविधाएं प्रदेश में सुशासन सुनिश्चित करने की दिशा में सूचना प्रौद्योगिकी के बेहतरीन उपयोग का एक उत्कृष्ट उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि ये सुविधाएं बहुभाषीय हैं जो मोबाइल फोन और वैब पर भी उपलब्ध हैं।
जय राम ठाकुर ने कहा कि ई-हैलि सेवा लाहौल-स्पीति के विभिन्न खण्डों व उप-मण्डलों के लिए फ़्लाइट की उपलब्धता, पात्रता एवं शुल्क ढाँचा, भुगतान के लिए गेटवे और आवेदन की ऑनलाइन स्वीकृति व अस्वीकृति की विस्तृत जानकारी प्रदान करने में अहम भूमिका निभाएगी। जय राम ने कहा कि ज़िला प्रशासन द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की मदद से विकसित वैब ऐप्लिकेशन ई-हैलि सर्विस ज़िला के लोगों को विशेष तौर पर शीतकालीन मौसम में हैलिकॉप्टर सेवा की सुविधा प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि ई-ऑफ़िस का उद्देश्य कार्यालयों को कागज़ रहित बनाकर विभागों की कार्य-प्रणाली में सुधार लाना है। जय राम ठाकुर ने कहा कि ई-ऑफ़िस से विभागों में फ़ाइल-कार्य और फ़ाइलों के अन्तर-विभागीय कार्य इलैक्ट्रॉनिक माध्यम से सुनिश्चित होंगे। जय राम ने कहा कि ई-लाहौल वैब ऐप्लिकेशन को लाहौल-स्पीति ज़िला में स्थानीय विक्रेताओं को अस्थाई रूप से स्टॉल स्थापित करने के लिए पंजीकरण करने के लिए विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस ऐप्लिकेशन से विक्रेताओं को स्वचलित पंजीकरण, विभिन्न श्रेणी के विक्रेताओं के लिए स्वशुल्क गणना और एकीकरण भुगतान गेटवे सुनिश्चित किया जाएगा।