पूर्व केन्द्रीय मन्त्री बीरेन्द्र और उनकी पत्नी प्रेमलता हुए काँग्रेस में शामिल

बीरेन्द्र सिंह चौधरी और प्रेमलता चौधरी ने आज ली काँग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक, काँग्रेस के संचार विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा, काँग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, हरियाणा के पूर्व मुख्यमन्त्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और दूसरे काँग्रेस नेताओं की मौजूदगी में काँग्रेस की सदस्यता

हरियाणा से पूर्व बीजेपी साँसद बीरेन्द्र सिंह चौधरी और उनकी पत्नी पूर्व विधायक प्रेमलता चौधरी मंगलवार को काँग्रेस में शामिल हो गए हैं। बीरेन्द्र सिंह चौधरी और प्रेमलता चौधरी ने आज काँग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक, काँग्रेस के संचार विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा, काँग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, हरियाणा के पूर्व मुख्यमन्त्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और दूसरे काँग्रेस नेताओं की मौजूदगी में काँग्रेस की सदस्यता ली।
मुकुल वासनिक ने कहा कि आज देश में लोकतन्त्र और संविधान के सामने चुनौतियां हैं। वासनिक ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों को जानते हुए बीरेन्द्र सिंह चौधरी ने तय किया है कि उन्हें काँग्रेस के साथ आना होगा। उन्होंने कहा कि चौधरी के आने से काँग्रेस को राष्ट्रीय स्तर पर और हरियाणा में बल मिलेगा।
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि बीरेन्द्र सिंह चौधरी का इन्दिरा गाँधी, राजीव गाँधी और सोनिया गाँधी के साथ एक लम्बा राजनीतिक जीवन रहा है। सुरजेवाला ने कहा कि इनके आने से काँग्रेस को और मज़बूती मिलेगी।

Comments (0)
Add Comment