भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का हुआ 77 साल की उम्र में निधन

दुनिया के अच्छे स्पिन गेंदबाज़ों में गिने जाने वाले बिशन सिंह बेदी रहे 1976 से 1978 तक भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का सोमवार को 77 साल की उम्र में निधन हो गया है। दुनिया के अच्छे स्पिन गेंदबाज़ों में गिने जाने वाले बिशन सिंह बेदी 1976 से 1978 तक भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे।
25 सितम्बर, 1946 को पंजाब के अमृतसर में पैदा हुए बिशन सिंह बेदी ने भारत के लिए टैस्ट क्रिकेट में 1966 में खेलना शुरु किया। बेदी ने 13 साल के दौरान कुल 67 टैस्ट मैच खेले और 28.71 की औसत से 266 विकेट हासिल किए। वो इस दौरान भारत की ओर से सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे।

Comments (0)
Add Comment