पंजाब के मुख्यमन्त्री भगवन्त मान ने कहा है कि हम इस तरह से योजना बना रहे हैं कि अंग्रेज़ नौकरियां माँगने पंजाब आएंगे। भगवन्त मान के इस बयान पर काँग्रेस ने उन्हें आड़े हाथों लिया है।
काँग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा ने भगवन्त मान के इस बयान को लेकर कहा है कि मैं वास्तव में आशा करता हूँ कि विदेशी लोग नौकरियों के लिए पंजाब आएं, लेकिन इससे पहले हमें अपना घर व्यवस्थित करना होगा। सुखपाल सिंह खैरा ने कहा कि युवाओं के लिए नौकरी के अवसर सुनिश्चित करें, क़ानून व व्यवस्था बनाए रखें, भ्रष्टाचार ख़त्म करें, पुलिस एवं सिविल मशीनरी का राजनीतिकरण बन्द करें और कर्ज़दार किसानों व मज़दूरों को आत्महत्या करने से रोकें।