काँग्रेस की अन्तरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने सोमवार को कहा है कि आपने उत्तर प्रदेश में पाँच साल ऐसी सरकार देखी जिसने अलगाव पैदा करने के अलावा कोई काम नहीं किया। सोनिया गाँधी ने कहा कि 12 लाख से ज़्यादा सरकारी पद ख़ाली हैं, लेकिन सरकार उन पदों को नहीं भर रही है।
सोनिया गाँधी ने कहा कि पैट्रोल-डीज़ल, रसोई गैस सिलिण्डर के दाम इतने बढ़ गए हैं कि घर चलाना मुश्किल हो गया है। सोनिया ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान आपका व्यवसाय बन्द था और मीलों चलने का दर्द आपने सहा, लेकिन मोदी-योगी सरकार ने ग़ैर-ज़िम्मेदाराना काम किया और आपके दर्द के बावजूद आपसे मुँह फेर लिया और आँखें बन्द कर लीं। उन्होंने कहा कि सरकार ने आपको कोई राहत नहीं दी।