असम में बाढ़-प्रभावित, सरकार के घोर और गम्भीर कुप्रबन्धन का शिकार हैं, बोले राहुल

राहुल गाँधी ने आज की असम के फुलेरताल में बाढ़-पीड़ितों से मुलाक़ात

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गाँधी ने सोमवार को कहा है कि असम में बाढ़-प्रभावित, बीजेपी सरकार के घोर और गम्भीर कुप्रबन्धन का शिकार हैं। राहुल गाँधी ने आज असम के फुलेरताल में बाढ़-पीड़ितों से मुलाक़ात की।
राहुल गाँधी ने कहा कि असम में बाढ़ के कारण हुई अत्यधिक तबाही दिल दहला देने वाली है। राहुल ने कहा कि यहाँ 24,00,000 लोग प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि 60 से अधिक मौतें हो चुकी हैं और 53,000 से अधिक विस्थापित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि ये संख्याएं बीजेपी की डबल इंजन सरकार द्वारा घोर और गम्भीर कुप्रबन्धन को दर्शाती हैं, जो बाढ़-मुक्त असम के वादे के साथ सत्ता में आई थी।
राहुल गाँधी ने कहा कि असम को एक व्यापक और दयालु दृष्टिकोण की आवश्यकता है। राहुल ने कहा कि अल्पावधि में उचित राहत, पुनर्वास और मुआवज़ा, और दीर्घावधि में बाढ़ को नियन्त्रित करने के लिए आवश्यक सभी कार्य करने के लिए एक अखिल पूर्वोत्तर जल प्रबन्धन प्राधिकरण बनाया जाना चाहिए।

Comments (0)
Add Comment