राजस्थान के गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या में शामिल पाँच बदमाशों को लिया हिरासत में

दो बदमाशों को हरियाणा के बॉर्डर के पास डाबला से जबकि तीन को झुंझुनूं के पौंख गाँव से पकड़ा गया

राजस्थान पुलिस ने रविवार सुबह राजस्थान के गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या में शामिल चार शूटर समेत पाँच बदमाशों को हिरासत में लिया है। दो बदमाशों को हरियाणा के बॉर्डर के पास डाबला से जबकि तीन को झुंझुनूं के पौंख गाँव से पकड़ा गया।
पौंख गाँव में बदमाशों को पकड़ने के लिए रात भर ऑपरेशन चलाया गया। इसमें 200 से ज़्यादा पुलिस जवानों की 15 टीमें शामिल थीं। उधर, झुंझनूं के पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी।

Comments (0)
Add Comment