तेलंगाना में मंगलवार को एक सीमेंट फ़ैक्टरी में लिफ़्ट गिरने से वहाँ काम कर रहे पाँच मज़दूरों की मौत हो गई है। तेलंगाना के सूर्यापेट में आज हुए इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं जिनमें कई लोग उत्तर प्रदेश और बिहार के हैं।
तेलंगाना के सूर्यापेट के मेलाचेरुवु गाँव में माय होम सीमेंट फ़ैक्टरी में बनी यह लिफ़्ट चौथी मंज़िल से गिरी। उस समय वहाँ नई कनस्ट्रक्शन यूनिट में काम चल रहा था।
मलबे में अभी कई और मज़दूर भी फंसे हुए हैं।