पहले संख्या बढ़ाने के लिए एक होकर लड़ना होगा, बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कही यह बात भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबन्धन (इण्डिया) की दिल्ली में आयोजित चौथी बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमन्त्री ममता बनर्जी द्वारा प्रधानमन्त्री के चेहरे के तौर पर उनका नाम प्रस्तावित करने पर

काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा है कि पहले संख्या बढ़ाने के लिए एक होकर लड़ना होगा। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज यह बात भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबन्धन (इण्डिया) की दिल्ली में आयोजित चौथी बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमन्त्री ममता बनर्जी द्वारा प्रधानमन्त्री के चेहरे के तौर पर उनका नाम प्रस्तावित करने पर कही। इण्डिया की आज दिल्ली में चौथी बैठक हुई।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमें पहले जीतकर आना है, कैसे जीतें, उस बारे हम सोचें। खड़गे ने कहा कि कौन प्रधानमन्त्री बने, यह बाद की बात है।
प्रधानमन्त्री के चेहरे के तौर पर मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम के ममता बनर्जी के प्रस्ताव का दिल्ली के मुख्यमन्त्री अरविन्द केजरीवाल ने समर्थन किया।

Comments (0)
Add Comment