राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (ऐनयूऐलऐम) के अन्तर्गत उत्तर-पूर्व क्षेत्र और हिमालयी राज्यों की श्रेणी में हिमाचल प्रदेश को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार प्रदेश सरकार की ओर से शहरी विकास विभाग के निदेशक राम कुमार गौतम ने विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में आवास एवं शहरी मामलों के सचिव दुर्गा शंकर मिश्र से प्राप्त किया। इस पुरस्कार में भारत सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश को प्रशस्ति-पत्र और पाँच करोड़ रुपये का अतिरिक्त अनुदान प्रदान किया गया।