राहुल गाँधी ने रविवार को केन्द्रीय गृह मन्त्री अमित शाह से कहा है कि पहले दो प्रतिशत वोट तो लाओ, फिर बात करना मुख्यमन्त्री की! राहुल आज तेलंगाना के कामारेड्डी में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि तेलंगाना में अमित शाह ने कहा कि वो ओबीसी मुख्यमन्त्री बनाएंगे। राहुल ने कहा कि पहले आप दो प्रतिशत वोट तो लाइए, फिर मुख्यमन्त्री की बात कीजिए।