हिमाचल प्रदेश में कॉलेज के पहले और दूसरे वर्ष के छात्रों को अगली कक्षा में प्रोमोट किया जाएगा। प्रदेश के महाविद्यालयों में नए दाखिले और नवीनीकरण इस वर्ष जुलाई महीने के आख़िरी सप्ताह में आरम्भ होगा। प्रदेश में नए शैक्षणिक वर्ष के लिए स्नातक कक्षाएं 16 अगस्त, 2021 से आरम्भ होंगी।
हिमाचल प्रदेश में सभी विद्यालय आगामी आदेशों तक बन्द रहेंगे। इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह जारी रहेंगी।