कोरोनावायरस से पैदा हुए संकट से निपटने के लिए भारत के वित्त मन्त्री निर्मला सीतारमण ने एक लाख सत्तर हज़ार करोड़ रुपये के राहत-पैकेज की घोषणा की है। वित्त मन्त्री ने कहा है कि इस संकट से निपटने के लिए प्रधानमन्त्री ग़रीब कल्याण योजना आरम्भ की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार की यह कोशिश रहेगी कि 21 दिन के लॉकडॉउन के दौरान देश का कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए।