किसान मुआवज़ा माँग रहे हैं, शिवराज इवैण्ट और झाँसों की मण्डी सजाने में व्यस्त हैं

काँग्रेस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) किसानों को लगातार धोखा और चौतरफ़ा मार दे ही है

काँग्रेस ने रविवार को कहा है कि मध्य प्रदेश के किसान बर्बाद फ़सलों का मुआवज़ा माँग रहे हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान इवैण्ट और झाँसों की मण्डी सजाने में व्यस्त हैं। काँग्रेस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) किसानों को लगातार धोखा और चौतरफ़ा मार दे ही है।
काँग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज कहा कि मध्य प्रदेश के किसान क़र्ज़ की पूँजी और मेहनत के पसीने से उगाई फ़सलों की बर्बादी पर मुआवज़े की राहत माँग रहे हैं, लेकिन शिवराज सिंह चौहान केवल चुनावी इवैण्ट को झण्डी दिखाने और झाँसों की मण्डी लगाने में व्यस्त हैं। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश भर में सोयाबीन और मक्का उगाने वाले किसान कहीं सड़कों पर अर्द्धनग्न हालत में प्रर्दशन को मजबूर हैं, तो कहीं मुआवज़े की गुहार लिए सरकारी मुलाज़िमों के सामने हाथ जोड़ने को मजबूर हैं, लेकिन किसानों को क़र्ज़ के कुचक्र में धकेलने वाली भाजपा सरकार में किसानों की कहीं कोई सुनवाई नहीं। सुरजेवाला ने कहा कि अब तो सिंचाई के लिए बिजली न मिलने से, इस वक़्त कपास की फ़सलों को भी नुक़सान होने का दर्द लिए किसान बैठे हैं।

Comments (0)
Add Comment