संविधान बदलने की बात कहने वाले नेताओं को निष्कासित करें, खड़गे ने दी मोदी को चुनौती

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज किया केरल के चेंगन्नूर में एक जनसभा को सम्बोधित

काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को नरेन्द्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर हिम्मत है, तो संविधान बदलने की बात कहने वाले नेताओं को निष्कासित करें। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज केरल के चेंगन्नूर में एक जनसभा को सम्बोधित किया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम देख रहे हैं कि बीजेपी सरकार संविधान बदलने पर तुली हुई है। खड़गे ने कहा कि आरऐसऐस प्रमुख से लेकर मौजूदा साँसद और बीजेपी उम्मीदवार तक, सभी बयान दे रहे हैं कि जैसे ही बीजेपी को दो तिहाई बहुमत मिलेगा, वो संविधान बदल देंगे। उन्होंने कहा कि इसीलिए वो अबकी बार 400 पार कह रहे हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वो मोदी को चुनौती देते हैं, अगर उन्हें इस देश के ग़रीब लोगों की ज़रा भी चिन्ता है और वो सामाजिक न्याय और समानता को बढ़ावा देना चाहते हैं, तो उन्हें उन सभी बीजेपी नेताओं को निष्कासित कर देना चाहिए, जो कह रहे हैं कि वो संविधान बदल देंगे। खड़गे ने कहा कि अगर मोदी में हिम्मत है, तो उन्हें यह क़दम उठाना चाहिए।

Comments (0)
Add Comment