हिमाचल प्रदेश में ऐग्ज़िट योजना स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए की जाएगी तैयार

हिमाचल प्रदेश में ऐग्ज़िट योजना स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए तैयार की जाएगी। यह बात राज्य के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में कही है। उन्होंने कहा कि राज्य में सामान्य स्थिति को बहाल करने, आर्थिक गतिविधियों को पुनर्जीवित करने और राज्य के कमज़ोर वर्गों की आर्थिक एवं खाद्य सम्बन्धी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए चरणवद्ध तरीके से काम किया जाएगा।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि कोविड-19 के ख़तरे को ध्यान में रखते हुए ऐग्ज़िट प्लान तैयार किया जाएगा और प्रदेश में पाए जाने वाले मामलों के अनुसार राज्य को छह ज़ोन में विभाजित किया जाएगा। इनमें एक रैड ज़ोन, चार ऑरेंज ज़ोन और एक ग्रीन ज़ोन होगा।

Comments (0)
Add Comment