राजस्थान के मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत ने कहा है कि केन्द्र सरकार को पैट्रोल और डीज़ल पर उत्पाद शुल्क और कम करना चाहिए। अशोक गहलोत ने कहा कि महंगाई को देखते हुए केन्द्र सरकार को इसमें और ज़्यादा कमी करनी चाहिए।
ग़ौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने कुछ दिन पहले पैट्रोल और डीज़ल पर उत्पाद शुल्क को कम किया था। केन्द्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों से पैट्रोल और डीज़ल पर वैट कम करने की अपील भी की थी। इसके बाद कुछ भारतीय जनता पार्टी द्वारा शासित राज्यों ने पैट्रोल और डीज़ल पर वैट कम करने की घोषणा की थी, लेकिन बहुत-सी राज्य सरकारों ने ऐसा नहीं किया।