भारत में ईवीऐम एक ब्लैक बॉक्स है, जिसमें कोई पारदर्शिता नहीं है, बोले राहुल गाँधी

राहुल गाँधी ने आज कहा कि संस्थाओं में जवाबदेयी की कमी हो, तो लोकतन्त्र एक दिखावा बन जाता है

राहुल गाँधी ने रविवार को कहा है कि भारत में ईवीऐम एक ब्लैक बॉक्स है, जिसमें कोई पारदर्शिता नहीं है। राहुल ने आज कहा कि संस्थाओं में जवाबदेयी की कमी हो, तो लोकतन्त्र एक दिखावा बन जाता है।
राहुल गाँधी ने कहा कि भारत में ईवीऐम एक ब्लैक बॉक्स है, और किसी को भी उसकी जाँच करने की अनुमति नहीं है। राहुल ने कहा कि ईवीऐम हमारी चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गम्भीर चिन्ताएं जताई जा रही है। उन्होंने कहा कि जब संस्थाओं में जवाबदेयी की कमी होती है, तो लोकतन्त्र एक दिखावा बन जाता है और धोखाधड़ी की सम्भावना बढ़ जाती है।

Comments (0)
Add Comment