मोदी समेत बीजेपी का हर नेता युवाओं को ठगने और झाँसा देने में लगा है, बोली काँग्रेस

काँग्रेस ने आज दी यह प्रतिक्रिया जबरन रूस-यूक्रेन युद्ध में धकेले युवाओं को रूस भेजने में बीजेपी नेता के बेटे का नाम सामने आने पर

काँग्रेस ने बुधवार को कहा है कि प्रधानमन्त्री मोदी से लेकर बीजेपी का हर नेता युवाओं को ठगने और झाँसा देने में लगा है। काँग्रेस ने आज यह प्रतिक्रिया जबरन रूस-यूक्रेन युद्ध में धकेले युवाओं को रूस भेजने में बीजेपी नेता के बेटे का नाम सामने आने पर दी।
काँग्रेस ने कहा कि मध्य प्रदेश में धार से बीजेपी पार्षद अनिता मुकुट का बेटा सुयश मुकुट आरएऐस ओवरसीज़ फ़ॉउण्डेशन चलाता है। काँग्रेस ने कहा कि सुयश मुकुट की संस्था आरएऐस ओवरसीज़ फ़ॉउण्डेशन ने 180 युवाओं को रूस भेजा। काँग्रेस ने कहा कि इनमें अधिकतर स्टूडैण्ट वीज़ा पर रूस गए। काँग्रेस ने कहा कि जब हमारे भारतीय युवा रूस पहुँचे, तो उन्हें जबरन रूस-यूक्रेन युद्ध में धकेल दिया गया, जहाँ से कई भारतीय युवकों की मौत की ख़बर भी आई है।
काँग्रेस ने कहा कि एक बार फिर हमारे देश के युवाओं को ठगने में बीजेपी का नाम सामने आया है। काँग्रेस ने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी से लेकर बीजेपी का हर नेता युवाओं को ठगने और झाँसा देने में लगा है, और उनके भविष्य के साथ खेला जा रहा है। काँग्रेस ने कहा कि यह देश के युवाओं के साथ अन्याय है।

Comments (0)
Add Comment