ज्ञापन सौंपने के बाद भी नरेंद्र मोदी ने आपदा में हिमाचल की मदद नहीं की, बोले खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे आज कर रहे थे हिमाचल प्रदेश के शिमला में मीडिया से बातचीत

काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा है कि ज्ञापन सौंपने के बाद भी नरेंद्र मोदी ने आपदा में हिमाचल की मदद नहीं की। मल्लिकार्जुन खड़गे आज हिमाचल प्रदेश के शिमला में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने बीते चुनावों में हिमाचल प्रदेश में कई सारे वादे किए थे, लेकिन उन पर कभी ध्यान नहीं दिया। खड़गे ने कहा कि हिमाचल प्रदेश भीषण प्राकृतिक आपदा से जूझता रहा, लेकिन राज्य को कोई आर्थिक मदद नहीं दी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी हमेशा कहते हैं कि वो सभी राज्यों को एक समान दृष्टि से देखते हैं, लेकिन उन्होंने आपदा में ज्ञापन सौंपने के बाद भी हिमाचल की मदद नहीं की।

Comments (0)
Add Comment