इंग्लैण्ड ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट टैस्ट मैच की शृंखला का तीसरा मैच जीत लिया है। इस मैच में इंग्लैण्ड ने भारत को पारी और 76 रन से हराया। इस तरह इंग्लैण्ड ने भारत के साथ शृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है।
हैडिंग्ले कार्नेगी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत की पहली पारी 78 रन पर ही सिमट गई। इंग्लैण्ड ने पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 432 रन बनाए। भारत का दूसरी पारी में भी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और पूरी टीम 278 रन ही बना सकी। इस तरह इंग्लैण्ड को पारी और 76 रन से जीत मिली।
ओली रॉबिनसन को मैन ऑफ़ दि मैच चुना गया। शृंखला का अगला मैच दो सितम्बर से खेला जाएगा।