इंग्लैण्ड ने ऑस्ट्रेलिया से जीता अन्तर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैच की श्रृंखला का पहला मैच

रोज़ बॉउल मैदान पर खेले गए इस मैच में इंग्लैण्ड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया दो रन से

इंग्लैण्ड ने ऑस्ट्रेलिया से तीन अन्तर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैच की श्रृंखला का पहला मैच जीत लिया है। रोज़ बॉउल मैदान पर खेले गए इस मैच में इंग्लैण्ड ने ऑस्ट्रेलिया को दो रन से हराया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर इंग्लैण्ड को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए कहा। इंग्लैण्ड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 162 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना सकी।
इंग्लैण्ड के डेविड मालन मैन ऑफ़ दि मैच रहे। श्रृंखला का अगला मैच छह सितम्बर को खेला जाएगा।

Comments (0)
Add Comment