दूसरे टैस्ट मैच में इंग्लैण्ड ने वैस्टइण्डीज़ को हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में की 1-1 से बराबरी

बेन स्टोक्स को घोषित किया गया प्लेयर ऑफ़ दि मैच

मैनचेस्टर में खेले गए श्रृंखला के दूसरे टैस्ट मैच में इंग्लैण्ड ने वैस्टइण्डीज़ को अन्तिम दिन 113 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है। इंग्लैण्ड ने अपनी पहली पारी 9 विकेट खोकर 469 रन बनाकर घोषित कर दी थी। वैस्टइण्डीज़ की टीम अपनी पहली पारी में 287 रन ही बना सकी। इंग्लैण्ड ने अपनी दूसरी पारी पाँचवें दिन तीन विकेट गंवाकर 129 रन बनाकर घोषित की। इस तरह वैस्टइण्डीज़ की टीम को जीत के लिए 312 रन का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए वैस्टइण्डीज़ की टीम की दूसरी पारी 198 रन पर ही सिमट गई।
बेन स्टोक्स को प्लेयर ऑफ़ दि मैच घोषित किया गया। श्रृंखला का अगला मैच 24 जुलाई से मैनचेस्टर में ही खेला जाएगा।

Comments (0)
Add Comment