प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना नेता संजय राउत को हिरासत में ले लिया है। एक जानकारी के मुताबिक ईडी संजय राउत से दफ़्तर में पूछताछ करेगी। ईडी ने रविवार सुबह सात बजे से छापेमारी शुरु की। ईडी ने राउत की तीन जगहों पर छापेमारी करके दस्तावेज़ खंगाले।
याद रहे कि ईडी ने 1,034 करोड़ रुपये के पात्रा चॉल लैण्ड से जुड़े कथित घोटाले में संजय राउत को समन भेजा था, लेकिन वो पेश नहीं हुए थे। संजय राउत ने संसद के मानसून सत्र का हवाला देते हुए पूछताछ के लिए पेश होने में असमर्थता जताई थी।