फ़्राँस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान को कश्मीर-मुद्दे का समाधान द्विपक्षीय ढंग से निकालना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में किसी तीसरे पक्ष को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए या हिंसा को भड़काना नहीं चाहिए। मैक्रों ने कहा कि इस क्षेत्र में शान्ति बनाए रखी जानी चाहिए और लोगों के अधिकारों की रक्षा की जानी चाहिए।