इलैक्टोरल बॉण्ड भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला साबित होने जा रहा है, बोले राहुल

राहुल गाँधी ने आज दी यह प्रतिक्रिया सुप्रीम कोर्ट द्वारा ऐसबीआई को इलैक्टोरल बॉण्ड की जानकारी कल तक देने के आदेश के बाद

राहुल गाँधी ने सोमवार को कहा है कि इलैक्टोरल बॉण्ड भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला साबित होने जा रहा है। राहुल ने आज यह प्रतिक्रिया सुप्रीम कोर्ट द्वारा भारतीय स्टेट बैंक (ऐसबीआई) को इलैक्टोरल बॉण्ड की जानकारी कल तक देने के आदेश के बाद दी।
राहुल गाँधी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के चन्दे के धन्धे की पोल खुलने वाली है। राहुल ने कहा कि 100 दिन में स्विस बैंक से काला धन लाने का वादा कर, सत्ता में आई सरकार अपने ही बैंक का डाटा छिपाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में सिर के बल खड़ी हो गई। उन्होंने कहा कि इलैक्टोरल बॉण्ड भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला साबित होने जा रहा है, जो भ्रष्ट उद्योगपतियों और सरकार के नैक्सस की पोल खोलकर नरेन्द्र मोदी का असली चेहरा देश के सामने लेकर आएगा। राहुल गाँधी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने चन्दा देने वालों को ग़लत तरीक़े से फ़ायदा पहुँचाया है और आम जनता को टैक्स के भारी बोझ के नीचे दबाया है।

Comments (0)
Add Comment