जम्मू और कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करके तुरन्त चुनाव होने चाहिए, बोली काँग्रेस

काँग्रेस ने आज कहा कि प्रथम दृष्टया, जिस तरीक़े से अनुच्छेद 370 को निरस्त किया गया, उस फ़ैसले से वह असहमत है

काँग्रेस ने सोमवार को कहा है कि जम्मू और कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करके वहाँ तुरन्त चुनाव होने चाहिए। काँग्रेस ने आज कहा कि प्रथम दृष्टया, जिस तरीक़े से अनुच्छेद 370 को निरस्त किया गया, उस फ़ैसले से वह असहमत है।
काँग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि काँग्रेस विधानसभा चुनाव कराने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत करती है, और ये चुनाव तुरन्त होने चाहिए। अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि काँग्रेस ने हमेशा जम्मू-कश्मीर के केन्द्र शासित प्रदेश बनने के बाद पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की माँग की है।
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि विलय के बाद से जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग रहा है। सिंघवी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग भारतीय नागरिक हैं। उन्होंने कहा कि काँग्रेस जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा, शान्ति, विकास और प्रगति के लिए काम करने के अपने संकल्प को दोहराती है।
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि वो काँग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) के संकल्प को दोहराते हैं कि अनुच्छेद 370 तब तक सम्मान के योग्य है, जब तक कि इसे भारत के संविधान के अनुसार सख़्ती से संशोधित नहीं किया जाता। सिंघवी ने कहा कि काँग्रेस जम्मू और कश्मीर में चुनाव कराने के सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का स्वागत करती है, लेकिन इस बात से निराश है कि सर्वोच्च न्यायालय ने राज्य को विभाजित करने और इसकी स्थिति को घटाकर दो केन्द्र शासित प्रदेशों तक सीमित करने के सवाल पर फ़ैसला नहीं लिया। उन्होंने कहा कि काँग्रेस ने हमेशा जम्मू-कश्मीर के केन्द्र शासित प्रदेश बनने के बाद इसका पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की माँग की है, जिसे तुरन्त बहाल किया जाना चाहिए। अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि लद्दाख के लोगों की आकाँक्षाएं भी पूरी होनी चाहिए।

Comments (0)
Add Comment