भारत चुनाव आयोग ने किया रिमोट वोटिंग सिस्टम तैयार, दूर से किया जा सकता है मतदान

आयोग सभी राजनीतिक दलों को 16 जनवरी को देगा आरवीऐम का लाइव डैमॉनस्ट्रेशन

भारत चुनाव आयोग ने रिमोट वोटिंग सिस्टम (आरवीऐम) तैयार किया है। इसकी मदद से दूर से मतदान किया जा सकता है। चुनाव आयोग ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।
रिमोट इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की मदद से घर से दूर किसी दूसरे शहर और राज्य से भी मतदान किया जा सकेगा। आयोग सभी राजनीतिक दलों को 16 जनवरी को आरवीऐम का लाइव डैमॉनस्ट्रेशन देगा।

Comments (0)
Add Comment