काँग्रेस नेता जयराम रमेश ने रविवार को कहा है कि चुनाव आयोग एक साँवैधानिक निष्पक्ष संस्था है, लेकिन वह पक्षपात कर रही है। जयराम रमेश ने आज दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया।
जयराम रमेश ने कहा कि चुनाव आयोग एक साँवैधानिक निष्पक्ष संस्था है, जिसका काम निष्पक्ष चुनाव कराना है। जयराम ने कहा कि इस साँवैधानिक संस्था ने पिछले 10 महीने से विपक्षी पार्टियों से मिलने से इन्कार किया है। उन्होंने कहा कि पिछले साल मई महीने से विपक्षी गठबन्धन इण्डिया के नेता वीवीपैट मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग से मिलने का समय माँग रहे हैं। जयराम रमेश ने कहा कि चुनाव आयोग कार्रवाई न करे, यह अलग बात है, लेकिन चुनाव आयोग सुनवाई को ही तैयार नहीं है, तो यह कैसी निष्पक्ष संस्था है!