पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमन्त्री इमरान ख़ान की गिरफ़्तारी के बाद हिंसा में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। इस्लामाबाद, पंजाब प्राँत और पेशावर में धारा 144 लगा दी गई है।
इस्लामाबाद में रैड अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब प्राँत में फ़ौज की तैनाती कर दी गई है। चाँग इलाक़े में मौजूद परमाणु केन्द्र पर सबसे उम्दा कमाण्डो तैनात कर दिए गए हैं।
इमरान ख़ान पर 60 अरब पाकिस्तानी रुपये के घोटाले का इल्ज़ाम है। इमरान को पाकिस्तान के नैशनल अकॉउण्टेबिलिटी ब्यूरो (ऐनएबी) ने गिरफ़्तार किया है। किसी अज्ञात जगह पर अस्थाई न्यायालय में हो रही सुनवाई में ऐनएबी ने इमरान ख़ान की 14 दिन की रिमाण्ड माँगी है। ऐनएबी ने इमरान की पत्नी बुशरा की गिरफ़्तारी के लिए भी वॉरण्ट जारी करने करने की माँग की है।