तमिलनाडु में हुई पटाखा बनाने की यूनिट में हुए धमाके से आठ लोगों की मौत

आज सुबह क़रीब 10 बजे तमिलनाडु के कृष्णागिरी ज़िले के पझायापेट्टई में हुआ यह हादसा

तमिलनाडु में शनिवार को पटाखा बनाने की यूनिट में हुए धमाके से आठ लोगों की मौत हो गई है। आज हुए इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। यह हादसा आज सुबह क़रीब 10 बजे तमिलनाडु के कृष्णागिरी ज़िले के पझायापेट्टई में हुआ।
जब दो महिला मज़दूर पटाखा बनाने में इस्तेमाल होने वाले बारूद को उठाकर ले जा रही थीं तो उसमें धमाका हो गया। उस वक़्त पटाखा बनाने की यूनिट में क़रीब 12-15 मज़दूर काम कर रहे थे। धमाके से आग लग गई और आसपास के घर और दुकानें भी आग की चपेट में आ गईं।

Comments (0)
Add Comment