जन-संवाद सदन स्थापित करने के प्रयास किए जाएंगे – जय राम ठाकुर

मण्डी में जन-संवाद कक्ष का उद्घाटन करते हुए बोल रहे थे जय राम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश के सभी ज़िला मुख्यालयों पर जन-संवाद सदन स्थापित करने के प्रयास किए जाएंगे। जय राम ठाकुर मण्डी में जन-संवाद कक्ष का उद्घाटन करते हुए बोल रहे थे।

जय राम ठाकुर ने मण्डी में जन-संवाद कक्ष का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस सुविधा से जन-समस्याओं के समाधान के लिए बेहतर, सुविधाजनक और उपयुक्त स्थान उपलब्ध होगा। जय राम ने कहा कि इस प्री-फ़ैब्रिकेटिड संरचना का निर्माण 117 लाख रुपये की लागत से किया गया है।

जय राम ठाकुर ने कहा कि अपनी समस्याओं के समाधान के लिए शिमला में उनके सरकारी आवास और कार्यालय में प्रदेश भर से आने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था क्योंकि दोनों स्थानों पर उनके बैठने के लिए न तो उपयुक्त स्थान था और न ही कोई सुविधा। जय राम ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए दोनों स्थानों पर जन-संवाद सदनों का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि ज़िला काँगड़ा के धर्मशाला में भी इसी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है जहाँ मूलभूत सुविधाएं हैं और लोग आराम से बैठकर मुख्यमन्त्री और मन्त्रियों से मिलकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं।

Comments (0)
Add Comment