हिमाचल प्रदेश में शिक्षण संस्थान चार अप्रैल, 2021 तक बन्द रहेंगे। वो शिक्षण संस्थान खुले रहेंगे जिनमें अभी परीक्षाएं चल रही हैं। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा यह फ़ैसला प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में एक बैठक में लिया गया।
इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने कहा कि जिन स्कूलों में हॉस्टल की सुविधा है वहाँ हॉस्टल बन्द करने की ज़रूरत नहीं है। जय राम ने कहा कि अध्यापक और स्कूल व कॉलेज के अन्य कर्मचारी इस दौरान भी अपने संस्थान में आना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि नर्सिंग और चिकित्सा संस्थान नियमित रूप से काम करते रहेंगे।