हिमाचल प्रदेश में 10 मई तक बन्द रहेंगे शिक्षण संस्थान

इस दौरान वैवाहिक और अन्य सभी प्रकार के आयोजनों में सामुदायिक भोज पर रहेगा पूर्ण प्रतिबन्ध

हिमाचल प्रदेश में शिक्षण संस्थान 10 मई, 2021 तक बन्द रहेंगे। इस दौरान वैवाहिक और अन्य सभी प्रकार के आयोजनों में सामुदायिक भोज (धाम) पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। ये फ़ैसले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में राज्य में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में लिए गए।
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में तीव्रता से हो रही वृद्धि चिन्ता का विषय है। जय राम ने कहा कि प्रदेश सरकार इस महामारी के प्रसार को रोकने के प्रयास कर रही है और सरकार ने कई कठोर निर्णय भी लिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने विवाह और अन्य सामाजिक आयोजनों में केवल 20 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति देने का निर्णय लिया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थान और श्रद्धालुओं के लिए मन्दिर 10 मई तक बन्द रहेंगे। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों में पाँच कार्य दिवस होंगे और 10 मई तक कार्यालयों में श्रेणी तीन व चार की 50 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।

Comments (0)
Add Comment