ईडी ने मारे एचवीपी अध्यक्ष और विधायक गोपाल काण्डा के घर और दफ़्तर पर छापे

ईडी खंगाल रही है कड़ी सुरक्षा के बीच गोपाल काण्डा के यहाँ कई दस्तावेज़

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को हरियाणा विकास पार्टी (एचवीपी) के अध्यक्ष और विधायक गोपाल काण्डा के घर और दफ़्तर पर छापे मारे हैं। ईडी ने आज सुबह छह बजे गोपाल काण्डा के गुरुग्राम स्थित घर और एयरलाइन्स कम्पनी मुरली धर लाख राम (ऐमडीऐलआर) के दफ़्तर पर छापेमारी की। ईडी कड़ी सुरक्षा के बीच काण्डा के यहाँ कई दस्तावेज़ खंगाल रही है।
गोपाल काण्डा हरियाणा के सिरसा से विधायक हैं। काण्डा हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जजपा की गठबन्धन सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे हैं। गोपाल काण्डा पर एयर होस्टेस सुसाइड केस में मुक़द्दमा भी चला था।

Comments (0)
Add Comment