प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ में सोमवार सुबह छह काँग्रेस नेताओं के ठिकानों पर छापे मारे हैं। काँग्रेस ने इसे छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी काँग्रेस अधिवेशन में ख़लल डालने वाली कार्रवाई कहा है।
ग़ौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 24 फ़रवरी को काँग्रेस का अधिवेशन होना है। इसमें सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी भी शिरक़त करेंगे।
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ईडी ने पिछले नौ साल में जिन लोगों पर छापे मारे हैं उनमें 95 प्रतिशत विपक्षी नेता हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ईडी ने सबसे ज़्यादा काँग्रेस नेताओं के ख़िलाफ़ कार्रवाई की है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अडाणी की सच्चाई खुलने और भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से हताश हो चुकी है और ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। भूपेश बघेल ने कहा कि काँग्रेस आज दोपहर बाद रायपुर में ईडी दफ़्तर का घेराव करेगी।